…तो उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने में लगा मनरेगा का बजट!  

मिर्जापुर। उत्‍तर प्रदेश में जगह-जगह खाट सभा करके कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को घेर रहे हैं। देवरिया से दिल्ली की किसान यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो मनरेगा का एक वर्ष का बजट 35 हजार करोड़ रुपये था। मोदी ने तीन वर्ष का मनरेगा का बजट उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने में लगा दिया। मिर्जापुर में मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के देवरी गांव मैदान में हुई खाट सभा में किसानों से सीधा संवाद किया। किसानों की ओर से बिजली, पानी, सिंचाई, सफाई और अन्य समस्याओं को उठाया। राहुल गांधी ने भी उन्हीं समस्याओं को आगे बढ़ाते हुए उप्र में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की।

वाराणसी से राहुल गांधी दिन में 11.30 बजे मिर्जापुर पहुंचे। अष्टभुजा पहाड़ी पर हेलीकॉप्टर से उतरकर वह सड़क मार्ग से दोपहर में 12 बजे बिहसड़ा में सभा के लिए पहुंचे। उन्होंने वहां लगभग 40 मिनट बिताए। यहां किसानों से राहुल ने पूछा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हमने देश में भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है। क्या वास्तव में ऐसा हुआ है। लोगों ने जवाब दिया नहीं। फिर राहुल ने बिजली और किसानों की उपज के बारे में बात की। किसानों ने दोनों समस्याओं पर खुलकर केंद्र सरकार की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि मिर्जापुर के किसान चार वर्ष से सूखे और आपदा की त्रासदी झेल रहे हैं, लेकिन किसी को कोई राहत नहीं मिली है। राहुल ने कहा कि किसानों के कर्ज माफ करने की मोदी को सुध नहीं है। बिजली की समस्या बनी है। किसानों को उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। इसलिए आप लोग उप्र में कांग्रेस की सरकार बनाएं। हम वादा करते हैं कि उप्र की तस्वीर बदल कर दिखा देंगे। उन्होंने बसपा और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हाथी को वोट दिया तो मायावती मुख्यमंत्री बनी। हाथी सबकुछ खा गया। साइकिल को आपने मौका दिया तो उसने साइकिल लायक सड़क बना दी। इस पर दूसरे वाहन चल ही नहीं सकते। ऐसे में आपके सामने कांग्रेस ही विकल्प है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *