बिहार, यूपी, असम समेत देश के कई जिले अब भी बाढ़ की चपेट में है। हर रोज मौत के कुछ नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को बाढ़ की वजह से बिहार में 39 और लोगों की मौत हो गई। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया।

राज्य के 19 जिलों में अबतक 1.67 करोड़ लोग बाढ़ के शिकार हैं। वहीं इसकी वजह से मरने वालों का कुल आंकड़ा 418 पहुंच गया है। वहीं, असम और पश्चिम बंगाल में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जल स्तर घटने से स्थिति में सुधार आया है।

प्रधानमंत्री सीमांचल क्षेत्र के जिलों का सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के बाद पूर्णिया में ही बाढ़ की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा होगी। इस दौरान नीतीश कुमार और सुशील मोदी सहित सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। समीक्षा बैठक में राज्य सरकार बाढ़ से हुए नुकसान का पूरा ब्योरा प्रधानमंत्री को सौंपेगी।