ओमान में एक भारतीय नर्स का बेरहमी से मर्डर का मामला सामने आया है। वीरवार को नर्स की चाकू से गोद कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि नर्स प्रेग्नेंट थी। मृतका की पहचान चिक्कू रॉबर्ट के तौर पर हुई है, जो केरल की रहने वाली है। यहां वह सलाह सिटी के बदर अल समा हॉस्पिटल में काम करती थी। या है।
लोकल मीडिया टाइम्स ओमान के मुताबिक, चिक्कू को दर्जनभर से ज्यादा बार चाकू मारा गया। चिकू यहां अपने हसबैंड के साथ धोफर प्रोविन्स के सलाह सिटी में काम करती थी। उनकी चार महीने पहले ही शादी हुई थी। इस मामले में लोकल पुलिस ने उसके पड़ोसी जो एक पाकिस्तानी है पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है ।
सलाह में इंडिया के काउंसलर एजेंट मनप्रीत सिंह ने कहा कि चिक्कू अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई। उसे रात दस बजे ड्यूटी पर जाना था।लेकिन जब वे ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो उसका पति उसे देखने घर गया। वहां देखा तो वह बिस्तर पर पड़ी थी। पुलिस की जांच जारी है। इलाके को सील कर दिया गया है। उसकी बॉडी को सुल्तान कबोस हॉस्पिटल में रखा गया है। इस बीच, पुलिस ने उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ जारी है। इस बीच बद्र अल समा अस्पताल ने उनकी मौत की पुष्टि की है। कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि चिक्कू की हत्या लूट के चलते की गई है।
वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस घटना को लेकर दुख जताया है। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मुझे केरल की रहने वाली और ओमान में नर्स के तौर पर काम कर रही भारतीय नागरिक चिक्कू रॉबर्ट की हत्या के बारे में जानकर दुख हुआ।’
I am sorry to know about the murder of Ms.Chikku Robert – an Indian national from Kerala working as a nurse in Oman. /1
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 21, 2016
साथ ही विदेश मंत्री ने कह कि ‘मैंने भारतीय राजदूत से सभी तथ्यों का पता लगाने और रिपोर्ट देने को कहा है। मैं शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।’
I have asked Indian Ambassador to ascertain all the facts and report. My heartfelt condolences to the bereaved family. /2
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 21, 2016