प्रद्युम्न मर्डर केस में गुरुग्राम पुलिस ने पिंटो परिवार को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इससे पहले पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट ने स्कूल के मालिक रायन पिंटो, ग्रेस पिंटो और फ्रांसिस पिंटों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। हाईकोर्ट ने इसके साथ ही हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा था।

गिरफ्तारी के डर से रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रेयान पिंटो ने मुंबई हाईकोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए अर्जी दी। लेकिन उनकी अर्जी खारिज कर दी गई थी। बॉम्बे हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनो में इस मामले की जांच सीबीआई संभाल सकती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सीबीआई से जांच करवाने के ऐलान के बाद पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल नहीं की है। पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए सात दिन का समय तय किया था।