पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी लाहौर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिए गए हैं। शुक्रवार सुबह दोनों लंदन से रवाना हुए थे और शाम तक लाहौर पहुंचें। इससे पहले खबर आई थी कि फ्लाइट को इस्लामाबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया है, लेकिन लाहौर में ही लैंडिंग हुई है।

अबू धाबी एयरपोर्ट पर नवाज ने कहा था कि उनपर देश का कर्ज है जिसे वो चुकाने पाकिस्तान जा रहे हैं। लाहौर एयरपोर्ट पहुंचते ही नवाज और मरियम को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों को वहां से हेलिकॉप्टर से इस्लामाबाद ले जाया जा सकता है और अडियाला जेल में रखा जा सकता है।

आबूधाबी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने कहा- मुझे जो करना चाहिए मैं वो कर रहा हूं, मैं अपने संघर्ष को आगे लेकर जा रहा हूं, पाकिस्तान जा रहा हूं। लेकिन चुनाव की क्या विश्वसनीयता रह गई? नतीजों पर कौन भरोसा करेगा?

“मुझे सीधे जेल ले जाया जाएगा। लेकिन मैं पाकिस्तान के लोगों के लिए ऐसा कर रहा हूं, आने वाली पीढ़ियों के लिए मैं बलिदान दे रहा हूं। ऐसा मौका फिर से नहीं आएगा। चलिए मिलकर पाकिस्तान का बेहतर भविष्य बनाते हैं।”

बता दें कि पनामा पेपर लीक के बाद नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक एवेनफील्ड संपत्ति मामले में उन्हें 11 साल कैद की सजा सुनाई गई है।