आखिरकार ‘ऑस्कर अवॉर्ड्स’ की घोषणा हो ही गई। हालांकि इस बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म की घोषणा करते वक्त ऑस्कर ने बड़ी गलती कर दी। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर ऑस्कर की खिल्ली ऊड़ाई जा रही है। दरअसल,, अवार्ड प्रेसेंटर वारेन बेयटी और फाये डूनावे ने क्यू कार्ड से ला ला लैंड का नाम लिया और इस फ़िल्म की टीम अपनी स्पीच के लिए जा ही रही थी कि रिप्रेसेंटेटिव ने घोषणा की कि यहां कुछ ग़लत है, बेस्ट पिक्चर का अवार्ड मूनलाइट को दिया जाता है, मूनलाइट को! ऑस्कर के होस्ट जिमी किम्मेल ने कहा कि यह उनकी ग़लती है और वो जानते है उन्होंने सब गड़बड़ कर दी है।
And the #Oscar2017 goes to… #LALALAND!
Oh, no! There's a #mistake! Wait! Wait!#Oscars2017 #Oscar #Oscars #funny #humor #moonlight #movie pic.twitter.com/1t8ZnnNud8— Marcelo Mascarenhas (@mmascarenhas) February 27, 2017
बिल कोचरन ट्वीट कर कहते हैं कि रूस ऑस्कर की गलती का कारण है-
Maybe #Russia is the reason for the #Oscar mistake
— Bill Cochran (@AmericaMinute) February 27, 2017
पेट्रीसिया हेने कहती हैं कि यह किस तरह की गलती है-
Oh my what a mess! Best movie wring name #Oscar #mistake #LaLaLand #Moonlight
— Patricia Haney (@phtravels) February 27, 2017