एक तरफ विकास है तो दूसरी तरफ वशंवाद- प्रधानमंत्री मोदी

गुजरात के भुज से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी राज्य के चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं। भुज की चुनावी रैली में पीएम ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हमलों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया। पीएम ने कहा, कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान किया है। साथ ही ये भी कहा कि पाकिस्तान में लश्कर आतंकी हाफिस सईद की रिहाई से कुछ लोग खुश दिख रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी ने कहा, ‘एक तरफ विकास है तो एक तरफ वंशवाद। उन्‍होंने भाजपा के चुनावी चिन्‍ह कमल का उल्‍लेख करते हुए कहा, क से कच्‍छ होता है और क से कमल होता है।‘ उन्‍होंने कहा, मैं गुजरात की जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं और यहां किसानों की मेहनत को सलाम करता हूं।

भुज में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की बड़ी बातें-

  1. मुझ पर जितना भी कीचड़ उछाला जा रहा है, उससे मैं खुश हूं। कमल, कीचड़ में ही खिलता है।
  2. गुजरात मेरी माता और आत्मा है। आपसे मेरा रिश्ता बराबरी का है क्योंकि आप मुझे भाई बुलाते हैं।
  3. कच्छ में पानी काला होने से अधिकारी यहां पोस्टिंग नहीं चाहते थे, कांग्रेस ने नर्मदा का पानी यहां नहीं पहुंचने दिया। सोचिए, अगर नर्मदा का पानी 30 साल पहले ही यहां पहुंच जाता तो क्या तस्वीर होती।
  4. मुझसे पूछा गया कि आप अपने भाषणों में नेहरू का नाम क्यों नहीं लेते। मैंने कांग्रेस के नेताओं से कहा कि वो मुझे अपनी ही पार्टी के अध्यक्षों के नाम लिख कर दें। लेकिन उन्हें खुद बोस और कामराज जैसे नाम याद नहीं। वो गुजरात को क्या समझेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *