कोलकाता। महानगर के पार्क सर्कस फ्लाईओवर एरिया में 12 साल की लड़की को अगवाकर उससे गैंगरेप करने और फिर उसकी हत्या कर देने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में दो कैब ड्राइवर आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की बड़ाबाजार के बिजनेस एरिया में ब्रेबॉर्न रोड की रहने वाली थी। इस प्रकार कैब कंपनियों के ड्राइवरों द्वारा महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इससे पूर्व उबर कंपनी के ड्राइवर ने अपनी कार में सवार लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था।
बुधवार तड़के इन ड्राइवरों ने लड़की को अगवा कर लिया और रेप करने के बाद गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद इन्होंने उसे पास के इलाके की एक नहर में फेंक दिया। लड़की की लाश बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग लड़की अपने मां के साथ रहती थी और पास की दुकानों में बर्तन धोने का काम करती थी। पुलिस ने ओला कैब की पहचान करने के बाद दोनों ड्राइवरों शंकर शाह और गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया है। वाटगंग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीड़िता की बहना शांति रानी राय ने बताया, वह हमारे साथ ही रहती थी। तड़के साढ़े तीन बजे के करीब उसे अगवा कर लिया गया। अब पता चला है कि वह मर चुकी है। डीसी सेंट्रल अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।