वडाली ब्रदर्स में उस्ताद प्यारे लाल का निधन हो गया। कहा जा रहा है कि गुरुवार रात 11 बजे उन्हे दिल का दौर पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्ताल में भर्ती कराया गया । जहां उन्होंने शुक्रवार सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली।
अमृतसर के पास एक छोटे से गांव के रहने वाले वडाली ब्रदर्स ने जालंधर के हरबल्ला मंदिर में परफॉर्म करना शुरू किया था। दोनों भाईयों की जोड़ी काफियां, गज़ल और भजन जैसी कई तरह की गायकी करती थी।
प्यारेलाल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। जहां उनके घर गुरु वडाली में उनका पार्थिक शरीर रखा जाएगा। ताकि उनके शुभचिंतक उनके अंतिम दर्शन कर सकें।
बताते चलें कि वडाली ब्रदर्स की जोड़ी ने दुनियाभर में कॉन्सर्ट किए यही नहीं प्यारेलाल और उनके भाई का बॉलीवुड में भी योगदान रहा है।