नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पीएम मोदी द्वारा जेडी (यू) मंत्री अवधेश प्रसाद द्वारा कथित तौर पर रिश्वत लेने के स्टिंग विडियो पर दिए गए बयान के लिए निंदा की।
कुमार ने एक ट्वीट में लिखा, ‘बिहार में मिलने जा रही हार से बौखलाए मोदी जी को हिम्मत दिखाकर भ्रष्टाचार पर बोलने के लिए मजबूर होना पड़ा। अपनी जो चुप्पी उन्होंने ललितगेट और व्यापम मामले में बनाए रखी थी, उसको तोड़ना पड़ा।’
कुमार ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘हम देख चुके हैं कि उन्होंने ललितगेट और व्यापम मामले में क्या किया, लेकिन आखिरी बार ऐसा कब हुआ था कि मोदी जी ने अपनी शिक्षाओं पर अमल भी किया हो?’ सीएम नीतीश कुमार ने यह टिप्पणी मोदी के उस बयान के जवाब में दी जिसमें पीएम ने सोमवार को जहानाबाद और भभुआ की अपनी रैलियों में महागठबंधन पर ‘शर्म नहीं होने’ का आरोप लगाया था।
अवधेश प्रसाद का स्टिंग विडियो सामने आने के बाद उन्होंने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया और पार्टी ने पीपरा सीट से उनकी उम्मीदवारी भी खारिज कर दी। नीतीश कुमार ने मोदी पर अपने कैबिनेट सहयोगी गिरिराज सिंह पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान गिरिराज सिंह के पटना में स्थित 2 करोड़ के एक घर का पता चला था।