अाेपिनियन पाेस्ट।
देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी खबर आई है। हर माह 10000 रुपए पेंशन के तौर पर मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है। देश के वरिष्ठ नागरिकों को अब हर महीने 10000 रुपए पेंशन के तौर पर मिलेंगे। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (पीएमवीवीवाई) में महत्वपूर्ण बदलाव कर निवेश की सीमा बढ़ाकर 15 लाख रुपए करने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के साथ ही देश के वरिष्ठ नागरिक मार्च 2020 तक इस योजना के सदस्य बन सकेंगे।

सीनियर सिटीजन के लिए फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक में अहम फैसला लिया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में निवेश की सीमा 7.5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख कर दी गई। इतना ही नहीं इस में सीनियर सिटीजन की सामाजिक सुरक्षा का कवर भी बढ़ाया गया। योजना के सदस्यता की अंतिम तारीख भी बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दी गई।

1.5 लाख जमा करने पर हर माह 1000 रुपए पेंशन इस योजना के तहत सरकार वरिष्ठ नागरिकों को 10 साल तक हर माह 1000 रुपए न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है। इसके लिए योजना के सदस्यों को 1.5 लाख रुपए जमा करना होता है। मार्च 2018 तक 2.23 लाख वरिष्ठ नागरिकों इस पेंशन योजना के सदस्य बन चुके हैं। इस योजना के सदस्यों को 10 साल तक 8 प्रतिशत सुनिश्चित रिटर्न पेंशन मिलती है।

क्या है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना देश के वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा का हिस्सा है, जिसे एलआईसी द्वारा क्रियान्वित किया जाता है। इस योजना के तहत 60 साल से ऊपर के नागरिक को 10 सालों तक 8 प्रतिशत निश्चित रिटर्न पेंशन के तौर पर मिलेगा। सीनियर सिटीजन इस पेंशन को मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक तौर पर ले सकते हैं।