पूर्वोत्तर के लिए मेरा विज़न है ‘ट्रांसफॉर्मेशन बाय ट्रांसपोर्टेशन’- मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी नागालैंड के तुएनसांग में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दौरे पर हैं। जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर के लिए मेरा विज़न है ”ट्रांसफॉर्मेशन बाय ट्रांसपोर्टेशन”। नागालैंड के साथ-साथ हम ENPO क्षेत्र पर विशेष ध्यान देंगे। नागालैंड के लोगों के अधिकारों की रक्षा हमारा कर्तव्य है। हमारी सरकार नागालैंड की भलाई के लिए उठने वाली हर आवाज का सम्मान करती है, हमने हमेशा बातचीत का रास्ता खुला रखा है।

पीएम मोदी ने कहा कि नागालैंड में कनेक्टिविटी एक बड़ी समस्या है, इस समस्या को खत्म करने के लिए केंद्र लगातार प्रयास कर रही है।  पिछले चार साल में नागालैंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये दिए गए हैं। भारत सरकार 1800 करोड़ रुपये कोहिमा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए खर्च करेगी।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमने बांस को पेड़ की श्रेणी से निकाल कर घास की श्रेणी में ला दिया है और ये कदम यहां के भविष्य को बदलने वाला है। नागालैंड के युवाओं के लिए यहां आउटसोर्सिंग और बीपीओ के बहुत अवसर हैं, हम युवाओं को मुद्रा और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं के जरिये अपने पैरों पर खड़े करने का काम कर रहे हैं। नागालैंड में पारदर्शी चुनाव के लिए जागरूकता फैलाने वाले सभी संगठनों और लोगों का अभिनन्दन करता हूं।उन्हों ने कहा कि नागालैंड के हर गांव और हर घर में बिजली पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है। अब तक 10 लाख से ज्यादा एलईडी बल्ब नागालैंड में वितरित किये जा चुके हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि नागालैंड में भाजपा की सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली से आने वाला पूरा पैसा आप तक पहुंचे, हम इस सिस्टम के लूप होल्स को खत्म कर रहे हैं। इस बात की बहुत आवश्यकता है कि नागालैंड में एक मजबूत और स्थिर सरकार बने जो राज्य के विकास के लिए काम करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *