टाटा संस के चीफ एथिक्‍स ऑफिसर मुकुंद राजन ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने निजी कारणों के चलते ऐसा किया है। कंपनी ने कहा कि वह 31 मार्च को पद छोड़ देंगे। यह फैसला दोनों पक्षों की सहमति से लिया गया है। राजन ने एक बयान में संकेत दिया था कि वह आने वाले महीनों में खुद का कुछ कारोबार शुरू करेंगे।

इस दौरान टाटा संस ने टेलीकम्‍युनिकेशन सेक्‍टर, प्राइवेट इक्विटी स्‍पेस और ब्रांडिंग स्‍ट्रैटजी समेत टाटा समूह में विभिन्‍न लीडरशिप भूमिकाओं में टाटा एडमिनिस्‍ट्रेटिव सर्विस ऑफिसर के तौर पर राजन की उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए उनका आभार व्‍यक्‍त किया। वह टाटा समूह से पिछले 23 सालों से जुड़े थे।

49 साल के मुकुंद राजन टाटा समूह के 3 चेयरमैन रतन टाटा, साइरस मिस्त्री और एन चंद्रशेखरन के साथ काम कर चुके हैं। वह ग्रुप एग्‍जीक्‍यूटिव काउंसिल के सदस्‍य, ब्रांड कस्‍टोडिअन और टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्‍ट्र) लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर भी रह चुके हैं। राजन 2000 के दशक की शुरुआत में टाटा टेलीसर्विसेज और विदेश संचार निगम के बोर्ड में शामिल होने वाली सबसे युवा डायरेक्‍टर थे।