एशिया के अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी की अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि आकाश की शादी हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी श्लोका मेहता से हो सकती है। खबर यहां तक है कि यह शादी इसी साल के अंत तक हो सकती है। हालांकि अभी दोनों परिवारों ने इस पर चुप्पी साध रखी है। लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों की सगाई का एलान कुछ हफ्तों में हो सकता है। वहीं शादी दिसंबर की शुरुआत में होगी।
रसेल मेहता ‘रोजी ब्लू डायमंड’ के प्रमुख हैं। अंबानी और मेहता परिवार एक-दूसरे को जानते हैं। आकाश और श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में साथ में पढ़ाई की है। हालांकि, इस बारे में न तो अंबानी परिवार के प्रवक्ता न ही उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को भेजे गए ईमेल का किसी ने जवाब दिया है।परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि अभी न तो सगाई न ही शादी की तारीख पक्की की गई है। जब कभी भी खुशखबरी होगी परिवार सभी को इसके बारे में बताएगा।
24 मार्च को सगाई की हो रही चर्चा के बारे में सूत्रों ने कुछ नहीं कहा। आकाश और उनकी जुड़वां बहन ईशा मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चों में सबसे बड़े हैं। वहीं श्लोका अपने माता पिता की तीन संतानों में से सबसे छोटी हैं।