शाहरुख खान की नई फिल्म zero का पोस्टर रिलीज हो गया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने गुरूवार को इस फिल्म के दो पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किए है। इस पोस्टर में बौने शाहरुख कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 2 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
दूसरे पोस्टर में कटरीना और शाहरुख की जोड़ी रोमांटिक अंदाज में नदर आ रही हैं। फिल्म के पोस्टर में कैप्शन दिया है कि ‘सितारों के ख्वाब देखने वालों, हमने तो चांद करीब से देखा है’
डायरेक्टर आनंद एल.राय ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, उन्होंने लिखा है कि जिंदगी में दुख रहने के हजार कारण हैं, लेकिन खुश रहने का बस एक… कि जब कोई प्यार से कहे कि हंस दो, तो हंस दो.. मेरी कहानी का सबसे हंसता हुआ चेहरा।।
21 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म जीरो शाहरुख खान की अब तक की सबसे महंगी फिल्म में एक बताई जा रही हैं खबरों की माने तो फिल्म में इस्तेमाल भारी वीएफएक्स की वजह से इस फिल्म का कुल बजट लगभग 200 करोड़ रुपये पहुंच गया है।