दिल्ली के इन्द्रपुरी इलाके में 16 साल के एक नाबालिग लड़के से बदसलूकी का मामला सामने आया है। कुछ दबंग युवकों ने महज स्कूटी पर बैठने की बात को लेकर उससे से हैवानियत भरा बर्ताव किया। पीड़ित और उसके परिवार के मुताबिक ये वारदात सोमवार को हुई जहां आरोपी युवकों ने उसकी इसलिए पिटाई की क्योंकि पीड़ित नाबालिग इन युवकों की स्कूटी पर बैठ गया था जिसके बाद लगभग पांच युवकों ने इस नाबालिग को पकड़ लिया और उसे मारने लगे।
वहीं जब लोगों ने पिटाई की वजह पूछी तो उस पर चोरी का आरोप लगाने लगे और फिर उसे चोर कहकर सड़क पर पीटा। लेकिन जब उसने पुलिस को बुलाने की बात कही तो आरोपी युवक लड़के को जबरन पास के ऑफिस में घसीट ले गए। वहां नाबालिग के हाथ पैर बांध दिए और फिर सबने मिलकर डंडे और लात घूंसों से उसकी पिटाई की। जब इससे भी इन आरोपी युवकों का दिल नहीं भरा तो इन सबने मिलकर नाबालिग लड़के के कपड़े उतार दिए और उसे नंगा करके दोबारा पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल और मिर्ची तक डाल दी। नाबालिग का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसके बाद नाबालिग को बिना कपड़ों के भगा दिया।
जिसके बाद लड़का शर्मिंदगी के चलते रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने चल दिया।लेकिन घरवालों की याद के चलते वो आत्महत्या नहीं कर सका और वहीं एक कूड़े से उठाये हुए हाफ पैंट को पहन कर दो दिन बाद घर वापस आया। वापस आने के बाद घर वालों को कुछ बता न सका। लेकिन जब आसपास के लोगों ने उसका वायरल हुआ वीडियो उसके घरवालों को दिखाया तो लड़का रोने लगा और आप बीती घर वालों को बताई।
जिसके बाद घरवाले उसको लेकर इंद्र पुरी थाना पहुंचे जहां थाने में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होते देख नाबालिग के परिजनों और आस पास के लोगों ने थाने पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पांच आरोपियों में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 1 की तलाश कर रही है।नाबालिग के मुताबिक आरोपियों के नाम सनी, शंकर, सुनील उर्फ़ गंजा, काले और राजू है।