आईएएस अधिकारियों का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं है. समय-समय पर कई अधिकारी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं और मंत्री भी बने हैं. हाल में जम्मू-कश्मीर के शाह फैसल ने आईएएस की नौकरी छोडक़र राजनीति में आने का मन बनाया. अब हरियाणा से खबर आ रही है कि केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के आईएएस बेटे बृजेंद्र सिंह नौकरी छोडक़र राजनीति में आने की तैयारी कर रहे हैं. चौधरी साहब भी उनकी राजनीति में एंट्री की पृष्ठभूमि तैयार करने में जुटे हुए हैं. उन्हें मंच पर लाया जाने लगा है.
चौधरी साहब ने राजनीति से संन्यास लेने का मन बना लिया है और अपनी सीट बेटे को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं. हरियाणा कैडर के 1998 बैच के आईएएस बृजेंद्र सिंह को नजदीक से जानने वालों का कहना है कि वह काफी विनम्र स्वभाव के हैं. राजनीति में उनकी गहरी रुचि तो नहीं है, लेकिन किसानों के हालात से पूरी तरह वाकिफ हैं. परिवारीजनों के काफी मनाने के बाद वह राजनीति में आने के लिए तैयार हुए. संभावना है कि वह लोकसभा चुनाव से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे.