‘आकाश’ की ओर देख रहीं मायावती

Mayawati

Mayawatiराजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा अक्सर होती रही है कि आखिरकार मायावती के बाद बसपा की कमान कौन संभालेगा. दलितों की राजनीति करने वाली बसपा प्रमुख ने अब तक अपना पत्ता नहीं खोला है. लेकिन, इन दिनों एक नौजवान उनके साथ जरूर दिखाई देता है, जिसके चलते इस बात की चर्चा जोर-शोर से चल रही है कि कहीं मायावती उसे अपना उत्तराधिकारी बनाने की योजना तो नहीं बना रही हैं. हालांकि, बसपा का कोई भी नेता इस बारे में कुछ बताने को तैयार नहीं होता, सबने अपनी जुबान बंद कर रखी है, लेकिन मीडिया में उसकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर जूतों तक की चर्चा हो रही है. दरअसल, उक्त नौजवान आकाश आनंद मायावती के भाई आनंद कुमार का बेटा है.

बताया जा रहा है कि इस वक्त वह हर समय उनके साथ रहकर राजनीति की बारीकियां सीख रहा है. आकाश ने लंदन से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और आजकल बसपा प्रमुख यानी अपनी बुआ मायावती से राजनीति के गुर सीख रहे हैं. हालांकि, मायावती अपने भतीजे के बारे में चल रही चर्चाओं को विरोधी दलों का षड्यंत्र बताती हैं, लेकिन कुछ बसपा नेता स्वीकार करते हैं कि आकाश को आगे बढ़ाने की कोशिश हो रही है. यूं तो मायावती राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ बातें करती रही हैं, लेकिन अपने भाई आनंद के प्रति उनका लगाव समय-समय पर उजागर होता रहा है. उन्होंने आनंद को बसपा का उपाध्यक्ष भी बनाया था, लेकिन विवादों के बाद उन्हें पद से हटा दिया. आनंद आजकल पार्टी के किसी भी पद पर नहीं हैं, लेकिन आकाश को जिस तरह मायावती अपने साथ लेकर चलती हैं, उससे तो यही लगता है कि उन्होंने अपना उत्तराधिकारी खोज लिया है.

3 thoughts on “‘आकाश’ की ओर देख रहीं मायावती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *