एक्टर विक्की कौशल ने फिल्म ‘उरी’ के बाद से लड़कियों के दिल में एक अलग जगह बनाई है. वह जहां जाते हैं, लड़कियां उनके पीछे पहुंच जाती हंै, सिर्फ एक सेल्फी की चाहत में. ‘उरी’ के हिट होने के बाद उनका नाम एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ भी जोड़ा गया, लेकिन फिल्म ‘मनमर्जियां’ में उनकी को-स्टार रहीं तापसी पन्नू ने विक्की को मैरिज मैटिरियल बता दिया. एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त विक्की एवं तापसी हाल में नेहा धूपिया के शो BFFs with Vogue में मेहमान बनकर पहुंचे. शो में नेहा ने तापसी को अभिषेक बच्चन, वरुण धवन और विक्की कौशल के बीच ‘हुकअप, शादी और हत्या’ के लिए चुनने को कहा. इस पर तापसी ने जवाब दिया कि वह वरुण के साथ हुकअप, अभिषेक को मारना और विक्की से शादी करना पसंद करेंगी, क्योंकि विक्की मैरिज मैटेरियल हैं.
मैरिज मैटिरियल विक्की कौशल
