मिस वल्र्ड मानुषी छिल्लर को क्राउन जीतने के बाद से ही फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं, लेकिन वह उन्हें अब तक उसी ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ से रिजेक्ट करती रही हैं, जिस तरह उन्होंने शशि थरूर के ‘चिल्लर’ वाले बयान की धज्जियां उड़ाई थीं. बहरहाल, उनके समाज सेवा के दिन अब खत्म होते नजर आ रहे हैं. अगर खबरचियों पर यकीन किया जाए, तो वह बहुत जल्द करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार होंगे. वैसे, जिस तरह सलमान के साथ डेब्यू करने वाली ज्यादातर एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाता है, उसी तरह यानी ठीक उलट अक्षय के साथ जोड़ी जमाने वाली एक्ट्रेस का करियर चल निकलता है. मानुषी के साथ भी यही होना चाहिए.
मानुषी का बिग डेब्यू
