सामल का दावा, ओडिशा में 2019 का चुनाव भारी बहुमत से जीतेगी भाजपा

देबदुलाल पहाड़ी।

वरिष्‍ठ भाजपा नेता मनमोहन सामल ने दावा किया है कि 2019 में बीजेपी का लोकसभा और विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतना निश्चित है। पार्टी ने पहले भी जिला पंचायत चुनावों में पश्चिमी ओडिशा के कालाहांडी, बोलंगिर, संबलपुर, मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। ओडिशा में पंचायत चुनाव की हालिया  रिपोर्ट के अनुसार 33% वोट बैंक बीजेपी के पक्ष में है।Manmohan-Samal-

सामल का कहना है- ‘मेरा लक्ष्य बीजेपी के लिए राज्य के लोगों से भारी जनादेश हासिल करना है। गैर-ओडिया समुदाय पश्चिमी ओडिशा में बीजेपी की जीत का महत्वपूर्ण कारण रहा है। लम्बे समय से इस समुदाय की प्राथमिकता बीजेपी रही है, भले ही यह समर्थन सीटों में तब्‍दील न हो सका हो।’

उन्‍होंने कहा है कि आगामी 2019 के चुनावों में सत्तारूढ़ दल बीजेडी अपने बल पर चुनाव जीतने में सक्षम है क्योंकि जनता को विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं के करण उनके नेतृत्व पर विश्वास है। हालांकि बीजेपी एक चिर-परिचित चहरे के साथ अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर रही है, जिसे शासन और नौकरशाही का भी व्यापक अनुभव हो।

मनमोहन सामल लंबे समय से समर्थक/सहकर्मी या नियामक प्राधिकारी के रूप में भाजपा से जुड़े रहे हैं और समय-समय पर भाजपा का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। वह पूर्व सांसद, राज्यसभा के पूर्व सदस्य, पूर्व राज्य अध्यक्ष बीजेपी, ओडिशा और राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री,  खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मंत्री रहे हैं। फिलहाल वह बीजेपी कोर स्टेट टीम, अनुशासन समिति के अध्यक्ष, कन्वेनर और आजीवन सहयोग निधि, प्रभारी राज्य सदस्य के तौर पर लम्बे समय से भाजपा से जुड़े हैं।

राजनीतिक जीवन की शुरुआत में वह ए.बी.वी.पी. के राज्य उपाध्यक्ष बने और आगे चलकर अपने निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के अध्यक्ष बन गए। उनका पूरा सेवा काल एक योगदानकर्ता, समर्थक, परिपक्व नेतृत्व एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व का रहा है। राज्य कार्यकारी सदस्य (बीजेपी),  राज्य अध्यक्ष (बीजेवाईएम), राज्य सचिव (बीजेपी), राज्य महासचिव (बीजेपी) और राज्य अध्यक्ष बीजेपी ओडिशा के रूप में उन्‍होंने उल्‍लेखनीय योगदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *