दिल्ली में फिक्की ऑडिटोरियम की छठी मंजिल पर नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में देर रात आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि पूरा म्यूजियम खाक हो गया।  अधिकारियों के मुताबिक म्यूजियम में दिखाने के लिए रखे गए संकलन और दस्तावेज समेत करीब सभी कुछ नष्ट हो गया।

बताया जा रहा है कि आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। हालांकि अभियान अभी भी जारी है, संग्रहालय से अभी भी धुआं उठ रहा है।’ वहीं आग बुझाने के दौरान पांच दमकलकर्मी घायल हो गए थे, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। आग बुझाने के लिए 35 दमकल वाहनों को भेजा गया था।

म्यूजियम में तीसरे फ्लोर तक प्रदर्शनी चलती है। पांचवें और छठे फ्लोर पर म्यूजियम के डायरेक्टर, साइंटिस्ट से लेकर तमाम विभागों के दफ्तर बने हैं। आग देर रात करीब दो बजे के आसपास लगी। आग में फिक्की ऑडिटोरियम के हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। आग पर सुबह छह बजे जाकर काबू पाया गया।

वहीं, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और पूरे देशभर में उनके मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठानों की एनर्जी एवं फायर ऑडिट करने का आदेश दिया है। जावड़ेकर ने कहा, ‘संग्रहालय फिक्की की संपत्ति है और हम नुकसान का आंकलन करेंगे. आंकलन रिपोर्ट जैसे ही हमें सौंपी जाएगी, हम देखेंगे कि इसे कैसे दोबारा शुरू कर सकते हैं।’

नयी दिल्ली में राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय की स्थापना 1972 में की गई थी। यह भारत के उन दो संग्रहालयों में से एक है जो प्राकृतिक इतिहास से संबंधित हैं। यह पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के तहत काम करता है।