दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में अब जानी मानी अभिनेत्री मधुबाला का मोम का पुतला उसकी शोभा बढ़ाएगा। उनका पुतला फिल्म ‘मुगले आजम ‘ में उनके प्रसिद्ध किरदार अनारकली के लुक जैसा होगा। दिल्ली स्थित मैडम तुसाद के इस साल के अंत तक खुलने की संभावना है।

मधुबाला हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की एक प्रमुख अभिनेत्री थीं। अपने कम समय के जीवनकाल में वह ‘चलती का नाम गाड़ी ‘, ‘मिस्टर एंड मिसेज 55 ‘ ‘काला पानी ‘ और ‘हावडा ब्रिज ‘ जैसी बहुत सी फिल्मों में नजर आयीं और वे फिल्म उद्योग में बेहद सम्मानित शख्सियतों में से एक थीं।

मैडम तुसाद दिल्ली में मुधबाला का पुतला होने से सब इसके लिए उत्सुक नजर आएंगे। वह अब भी देश के लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं।

मधुबाला के सम्मान में भारतीय डाक ने वर्ष 2008 में उनकी तस्वीर वाला एक डाक टिकट जारी की था। दिल्ली की प्रसिद्ध रीगल बिल्डिंग में स्थित इस संग्रहालय में बॉलीवुड के जिन सितारों का मोम का पुतला लगेगा उनमें अमिताभ बच्चन, शाहरख खान, गायिका आशा भोसले और श्रेया घोषाल शामिल हैं।