विराट कोहली जितने विराट खेल के मैदान पर नजर आते हैं उतने ही विराट वह कारों के मामले में हैं। कोहली के बारे में कहा जाता है कि वह कारों का शौक रखते हैं, जिसके चलते उनके पास महंगी कारों का कलेक्शन है। इसी कलेक्शन में एक कार और जुड़ी है और वह है लग्जरी कार ‘Q-7 Quattro ‘ । जिसे विराट कोहली को गिफ्ट किया है ऑडी ने। इस कार के अलग-अलग वेरियेंट की कीमत 72 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ के आसपास है। बताते चलें कि कोहली ऑडी के ब्रांड एम्बजेडर हैं।

यही नहीं विराट के पर्सनल कार कलेक्शन में ज्यादातर इसी कंपनी की कारें हैं। जिसमें 7 लग्जरी कारें हैं। इसमें से पांच तो सिर्फ ऑडी ही हैं। विराट के कार कलेक्शन में रेनॉल्ट डस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर 4×4, ऑडी S6, ऑडी Q7, ऑडी R8 LMX, ऑडी A8 L (W12 क्वार्टो) भी शामिल हैं हैं।

-डस्टर कार विराट को 2012 में श्रीलंका टूर पर मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने पर मिली थी।

-इससे पहले विराट भारत में टोयोटा के ब्रांड एम्बजेडर भी रहे हैं। कंपनी से जुड़ने पर उन्हें टोयोटा फॉर्च्यूनर गिफ्ट में मिली थी।

-विराट के पास ऑडी R8 भी थी, लेकिन इसे बेचने के बाद ही उन्होंने लिमिटेड एडिशन की ऑडी R8 LMX कार खरीदी थी।

दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले क्रिकेटर विराट कोहली की नेट वर्थ जनवरी 2017 तक 40 मिलियन डॉलर के करीब यानी 257 करोड़ रुपए थी। बीसीसीआई उन्हें सालाना रिटेनिंग फीस के रूप में 1 लाख 90 हजार डॉलर यानी 1 करोड़ 22 लाख रुपए सैलरी के रूप में देती है। इसके अलावा उन्हें कप्तान के तौर पर बोनस, परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस भी मिलता है। इसके बाद विराट कई कंपनियों के ऐड से करोड़ों रुपए कमाते हैं।