LG और बजाज फिनसर्व ने OEM सह-ब्रांडेड ईएमआई कार्ड लॉन्च किया

देब दुलाल पहाड़ी/ ओपिनियन पोस्ट

उपभोक्ता और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने बुधवार को बजाज फाइनेंस की ऋणदाता इकाई बजाज फिनसर्व  के साथ मिलकर ओईएम (ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैनुफैक्टर) सह-ब्रांडेड कार्ड-एलजी बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड लांच किया। कंपनी ने कहा है कि कार्ड का उपयोग किसी भी प्रसंस्करण शुल्क के बिना एलजी उत्पादों को अपने वितरण नेटवर्क के 50,000 से अधिक आउटलेट में खरीदने के लिए किया जा सकता है और बिना कोई ब्याज का भुगतान किया जा सकता है।

बजाज फिनसर्व के प्रबंध निदेशक राजीव जैन ने कहा कि एलजी बजाज फिनसर्व सह-ब्रांडेड कार्ड मजबूत ग्राहक सुविधा प्रदान करेगा और अधिक खर्च को बढ़ावा देगा। इस सह-ब्रांडेड कार्ड से ग्राहक 20,000 से ज्यादा आउटलेट, करीब 700 एलजी एक्सक्लूसिव ब्रांड दुकानों और स्मार्टफोन के लिए बने 3,000 आउटलेट पर एलजी होम अप्लाएंसेज और इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी कर पाएंगे।

एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक किम की वान ने कहा कि इस कार्ड के जरिये लोग आसान किस्तों में एलजी के उत्पाद खरीद सकेंगे। कंपनी ने बताया कि इस कार्ड में पहले से मंजूर क्रेडिट सीमा और एक्सक्लूसिव रूप से एलजी के ग्राहकों के लिए लायल्टी प्रोग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *