नई दिल्‍ली।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग में परमाणु बटन की धौंस जमाने का दौर चल पड़ा है। मंगलवार को किम ने एटम बम का बटन हाथ में होने की बात कहते हुए अमेरिका को धमकाया तो बुधवार को ट्रंप ने भी उसी अंदाज में पलटवार किया। ट्रंप ने कहा कि उनके पास भी न्यूक्लियर बटन है जो ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है।

एक ओर जहां नए साल के मौके पर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया की परमाणु शक्ति हकीकत है और उसके हाथों में परमाणु बम का बटन है। वहीं बुधवार की सुबह डोनाल्ड ट्रंप ने नार्थ कोरिया को जवाब देते हुए कहा है कि मेरे डेस्क पर हमेशा न्यूक्लियर बटन रहता है जो ज्यादा बड़ा है और ज्यादा पावरफुल भी है।

ट्रंप ने साल के पहले दिन पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान बहुत बेवकूफ बना चुका है। इसके साथ ही ट्रंप ने एकबार फिर किम को भी जवाब देते हुए लिखा है कि कोई उस तानाशाह को बता दे कि मेरे पास भी न्यूक्लियर बटन है जो ज्यादा बड़ा है और अधिक शक्तिशाली है।

बता दें कि नए साल के मौके पर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा था कि यूएस का पूरा हिस्सा उसके निशाने पर है और परमाणु बम का बटन उसके हाथ में है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को चौकन्ना रहना चाहिए क्योंकि यह कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत है। उन्होंने यह बातें सोमवार को उत्तर कोरिया को संबोधित करते हुए कही थी।

किम ने कहा कि उनका देश एक जिम्मेदार परमाणु संपन्न देश है जोकि शांति के साथ रहना चाहता है। उन्होंने कहा कि हमने काफी समय से कोई आक्रामक रवैया नहीं अपनाया है। हमारा परमाणु हथियारों के प्रयोग करने का कोई इरादा नहीं है।

किम ने अपने परमाणु हथियारों को विकसित करने के काम में तेजी लाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि परमाणु संपन्न बनने की दिशा में हमें तेजी लाने की जरूरत है। किम ने यह भी कहा कि हमें दुश्मन देशों से हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच गतिरोध जारी है। दोनों ही देशों के प्रतिनिधियों के बीच बयानबाजी लगातार चल रही है। हालात यह हैं कि पूर्व ज्वाइंट चीफ माइक मुलेन ने कहा था कि अमेरिका और उत्तर कोरिया में परमाणु युद्ध हो सकता है।