अब खादी की खाकी वर्दी में होंगे देश के डाकिया

देब दुलाल पहाड़ी।

सरकार ने डाकियों और डाक विभाग के अन्य कर्मचारियों के लिए सोमवार, 29 January 2018 को खादी की नई वर्दी जारी की जिसका अनावरण केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह और संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने किया। इसे राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्थान ( निफ्ट ) ने डिजाइन किया है। इस ड्रेस का निर्माण खादी के कपड़े से किया गया है।

नए ड्रेस में ‘गांधी टोपी’ की जगह ‘पी आकार वाली टोपी’ है। डाकियों के ड्रेस के रंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नए ड्रेस में जेब और टोपी पर भारतीय डाक का लोगो होगा। कंधे पर लाल पट्टियां होंगी। इसके तहत पुरुष कर्मचारी को खाकी पैंट- कमीज व टोपी और महिला कर्मचारी को सलवार-सूट और टोपी मिलेगी।

डाक विभाग के कर्मचारी और डाकिये नई वर्दी देशभर में खादी तथा ग्रामोद्योग केंद्र से खरीद सकेंगें। मंत्री ने कहा था भावना के लिए खादी, फैशन के लिए खादी और अब परिवर्तन के लिए खादी।’ उन्होंने कहा कि देश में खादी और डाक विभाग के लिए अपार संभावनाएं हैं।

Khadi02

संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री खादी को प्रोत्साहित करते रहे हैं। हमने इस ड्रेस को तैयार करने की प्रक्रिया करीब 25 दिन पहले शु की थी और खाकी रंग के खादी कपड़े से बनी इस पोशाक को लाने का निर्णय किया ”
सिन्हा और भी कहा कि निफ्ट ने सरकार के सामने यह डिजाइन पेश किया और डाक विभाग ने इसे स्वीकार कर लिया।

नई ड्रेस खादी के 7,000 खुदरा बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होगी। पुरुषों के परिधान की कीमत 1,500 और महिला कर्मियों के परिधान की कीमत 1,700 रुपये रखी गई है. डाक विभाग में लगभग 90 हजार डाकिया कर्मचारी हैं। इस अवसर पर डॉ. ए के पांडा, सचिव, एमएसएमई, ए एन नंदा, सचिव, पोस्ट्स, मीरा हांडा, डायरेक्टर जनरल, पोस्ट्स और वी के सक्सेना, चेयरमैन, केवीआईसी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *