ओपिनियन पोस्ट में केजरीवाल की खिसकती जमीन पर कवर स्टोरी

op coverओपिनियन पोस्ट 1-15 जनवरी के अंक में आम आदमी पार्टी पर कवर स्टोरी में पार्टी के प्रति कैसे बदल रहा है जनता का नजरिया, संध्या द्विवेदी और आशुतोष पाठक की ग्राउंड रिपोर्ट और वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मोहन का विश्लेषण, साथ ही आप नेता संजय सिंह का इंटरव्यू। पटना से लालू यादव में दिख रहे बदलाव की पडताल और पंजाब से कांग्रेस की स्थिति पर रिपोर्ट। उत्तराखंड से स्मार्ट सिटी को लेकर चल रहे खेल पर स्टोरी के साथ और भी बहुत कुछ। केरल में ओमेन चांडी पर काम के बदले पैसे और सेक्स के आरोपों पर बवाल को लेकर मनोरमा सिंह की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *