घुसपैठ रोकने में दो जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

श्रीनगर। पाकिस्‍तान आतंकियों की घुसपैठ कराने की हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से घुसपैठ का एक और प्रयास शनिवार को विफल कर दिया। घुसपैठ रोकने के प्रयास में भारत के दो सैनिक शहीद हो गए। गोलीबारी में दो आतंकवादी कर दिए गए। इसके अलावा एक जवान जख्मी भी है।

रक्षा मंत्रालय ने प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सैनिकों ने नौगाम सेक्टर में सीमा के उस पार से आतंकवादियों के एक समूह को भारत की ओर आते हुए देखा। जवानों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन घुसपैठियों ने स्वचालित हथियारों से सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

कर्नल जोशी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और दो सैनिक शहीद हो गए। मारे गए आतंकवादियों के पास से दो एके 47 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है और मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। सेना के जवानों ने एक सप्ताह के अंदर आतंकवादियों की घुसपैठ की दूसरी कोशिश को विफल किया है। पिछले 23 जुलाई को पीओके से कुपवाड़ा में आतंकवादियों की घुसपैठ के एक प्रयास को विफल किया था,  उस दौरान हुई मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया था। हालांकि आतंकवादी क्षेत्र से भाग निकले  थे।

सिक्युरिटी फोर्सेस को इस इलाके में घुसपैठ की जानकारी मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसी दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। इससे पहले मंगलवार को नौगाम सेक्‍टर में ही चार आतंकियों को मार गिराया गया था और एक को जिंदा पकड़ लिया गया था। सेना ने बताया था कि सभी आतंकी विदेशी हैं।

इस सप्ताह यह दूसरी बड़ी घुसपैठ की कोशिश है जिसे सेना ने नाकाम किया है। इससे पहले सेना ने 26 जुलाई को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम किया था जिसमें चार आतंकवादी मारे गये थे और एक को जिंदा गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *