आज प्रधानमंत्री की जनधन योजना ट्वीटर पर टॉप में टैंड कर रही है। लोग ट्वीट कर जनधन योजना की तारीफ़ कर रहे हैं।बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हालही में बताया था कि नोटबंदी की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री जनधन खातों में जमा धनराशि में वृद्धि हुई है। 25 जनवरी 2017 को जनधन खाते में 64,914 करोड़ रूपये की धनराशि जमा थी जो नोटबंदी लागू होने की तिथि से 20,884 करोड़ रूपये अधिक है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी बताया था कि इस योजना के तहत करीब 28 करोड़ बैंक खाते खोले गए।
प्रियंका नाम से किए ट्वीट में लिखा गया है कि खुशी होती है जानकर कि जनधन योजना के तहत 28 करोड़ बैंक खाते खोले गए।
#JanDhan बैंकों को गरीब के दरवाजे पर लाने के लिए धन्यवाद मोदी जी
— Chowkidar Brijesh Kharkwal (@BrijeshModi1991) March 1, 2017
जेसमीन खान लिखती हैं कि देखकर खुशी होती है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना से गरीब लोगों की मदद हो रही है।
https://twitter.com/sweetjasmine911/status/836854898968903681
डॉ. अनिल सिंह राठी लिखते हैं कि मोदी सरकार का सबसे सफल प्रयास जनधन योजना रहा है जिसके तहत 28 करोड़ लोगों के खाते खोले गए।
28 Cr Accounts has been opened under #jandhan yojna. A one of the biggest successful plan by Govt. Congrats @narendramodi ji @BJP4India pic.twitter.com/qUuNno5NHP
— Dr. Anil Singh Rathi (@IamDrAnilSingh) March 1, 2017
जगदीश हंसा के नाम से लिखा गया है कि हम सब भारतीयों के लिए जन धन योजना एक महत्वपूर्ण कदम है।
it is a great step for all Indian, @BJP4India brings very good scheme to develop poor Indian #JanDhan
— Dr JD (@jagadishexplore) March 1, 2017
अविनाश झा लिखते हैं कि तीन साल पहले जन धन के बारे में सोचना एक सपना था, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने सब गरीबों को बैंक के साथ जोड़ दिया।
#JanDhan Just 3 yrs back it was a dream. Our PM had united all villagers through a bank for better civilization #bjp4up #BJP4सुशासन
— Chowkidar Avinash Jha (@maninhart) March 1, 2017
नितिन अग्रवाल लिखते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जन धन एक बड़ा कदम है।
Pm #JanDhan is big stap to move forward indian economy…
— Chowkidar Nitin Agrawal 🇮🇳 (@Nitinagr82) March 1, 2017
सुरिन्द्र सिंह लिखते हैं कि जन धन ने लोगों को जागरुक किया है, हालांकि कांग्रेसी 1971 से सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा ही लगा रहे हैं।
Enpowerment to poors ..Unlike congis who kept on making hallow promise of Garibi hatao since 1971 #JanDhan
— Chowkidar Surender Singh (@singh140269) March 1, 2017