आज प्रधानमंत्री की जनधन योजना ट्वीटर पर टॉप में टैंड कर रही है। लोग ट्वीट कर जनधन योजना की तारीफ़ कर रहे हैं।बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हालही में बताया था कि नोटबंदी की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री जनधन खातों में जमा धनराशि में वृद्धि हुई है। 25 जनवरी 2017 को जनधन खाते में 64,914 करोड़ रूपये की धनराशि जमा थी जो नोटबंदी लागू होने की तिथि से 20,884 करोड़ रूपये अधिक है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी बताया था कि इस योजना के तहत करीब 28 करोड़ बैंक खाते खोले गए।

प्रियंका नाम से किए ट्वीट में लिखा गया है कि खुशी होती है जानकर कि जनधन योजना के तहत 28 करोड़ बैंक खाते खोले गए।

जेसमीन खान लिखती हैं कि देखकर खुशी होती है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना से गरीब लोगों की मदद हो रही है।

https://twitter.com/sweetjasmine911/status/836854898968903681

डॉ. अनिल सिंह राठी लिखते हैं कि मोदी सरकार  का सबसे सफल प्रयास जनधन योजना रहा है जिसके तहत 28 करोड़ लोगों के खाते खोले गए।

जगदीश हंसा के नाम से लिखा गया है कि हम सब भारतीयों के लिए जन धन योजना एक महत्वपूर्ण कदम है।

अविनाश झा लिखते हैं कि तीन साल पहले जन धन के बारे में सोचना एक सपना था, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने सब गरीबों को बैंक के साथ जोड़ दिया।

नितिन अग्रवाल लिखते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जन धन एक बड़ा कदम है।

सुरिन्द्र सिंह लिखते हैं कि जन धन ने लोगों को जागरुक किया है, हालांकि कांग्रेसी 1971 से सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा ही लगा रहे हैं।