मुंबई। इंद्राणी मुखर्जी की यूरिन रिपोर्ट ने जांच अफसरों के सामने कई तरह के नए सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इंद्राणी के यूरिन में कोकीन या उससे मिलते जुलते पदार्थ के निशान होने के संकेत मिले हैं। हालांकि कोई भी इस बारे में खुलकर बोलने को तैयार नहीं लेकिन जांच करने वाले अफसर एक बार फिर जांच करने की बात कर रहे हैं। ताकि इसकी पुष्टि और सही तरीके से हो सके। हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते जांच अफसर मीडिया से बोलने से कतरा रहे हैं। क्योंकि इस केस पर गृह विभाग स्वयं नजर रखे हुए है।
शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के यूरिन टेस्ट की नई रिपोर्ट ने जांच अफसरों के के लिए और कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। हिंदुजा अस्पताल से आई जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि इंद्राणी के यूरिन में कोकीन या उससे मिलता जुलता पदार्थ पाया गया है।
जेजे अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने इंद्राणी के यूरिन को जांच के लिए हिंदुजा अस्पताल भेजा था. शनिवार की सुबह जांच रिपोर्ट आने पर पता चला कि इंद्राणी के यूरिन में कोकीन जैसे पदार्थ के निशान पाए गए हैं। हालांकि पहले यह कहा जा रहा था कि इंद्राणी ने नींद की गोली ली थी। हालांकि उधर राज्य सरकार ने भी इंद्राणी के यूरिन में कोकीन के कोई निशान नहीं पाए जाने की बात कही है।