देश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब वाहनों का नया दौर शुरु होने वाला है जिसमें अब डीजल और पैट्रोल से चलने वाली गाड़ीयां इलैक्ट्रीक से चलेंगी। वही इस नए दौर में योगदान देते हुए भारत में Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार आने को तैयार है जिसका नाम कोना होगा। यह एक क्रॉसओवर होगी और इसका प्रॉडक्शन मॉडल 2018 जिनीवा मोटर शो में अनवील किया गया था। वहीं 2018 इंडियन आॅटो एक्सपो में इसका कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया गया था। बता दें भारत में कोना इलेक्ट्रिक कार 2019 में आ सकती है।

क्या है इस कार की खासियत-

– इस कार में 39.5 किलोवाट लिथियम आयन बैटरी होगी, जिसकी रेंज फुल चार्ज पर 300 किलोमीटर की होगी।
– बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे लगेंगे। 80 फीसद चार्जिंग फास्ट चार्जर के जरिए महज एक घंटे में ही हो जाएगी।
– यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 9.3 सेकंड्स में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 167 किलोमीटर प्रति घंटा हेागी।
– इस गाड़ी में 17 इंच के अलॉय वील्ज हैं, साथ ही एयरोडायनैमिकली डिजाइन्ड बम्पर्स और स्पॉइलर भी इसमें दिए गए हैं।
– इसमें आल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड अप डिस्प्ले और 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
– अगर बात करें सुरक्षा की तो इस कार में कंपनी ने काफी ध्यान दिया है, सुरक्षा के लिहाज से कार में अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और आॅटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग आदि फीचर्स दिए गए हैं।

आपको बता दे यह कार कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर भारत आ सकती है। यहां इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए है। इंटरनैशनल मार्केट में कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी बड़ी 64 किलोवाट बैटरी के साथ आती है जो 211 पीएस का पावर और 470 किलोमीटर रेंज देती है।