cycle

बजाज पल्सर से भी महंगी साइकिल भारत में हुई लांच

cycle ट्रेक बाइसाइकिल ने अपनी नई परफॉर्मेंस वाली 2 रोड बाइक्स लॉन्च कर दी हैं. इन बाइक्स के नाम Emonda ALR 4 और Emonda ALR 5 हैं. नई Emonda  का कार्बन फ्रेम लुक इसके स्टाइल को बढ़ाता है. कंपनी के मुताबिक, ये बाइक्स रेसिंग से लेकर क्लब राइड्स तक के लिए एक शानदार विकल्प हैं. इन बाइक्स में Trek की Invisible Weld Technology का इस्तेमाल किया गया है, जो इनके फ्रेम के सरफेस एरिया को बढ़ाने के साथ इन्हें मजबूत बनाता है. इस तकनीक की मदद से बाइक्स का वजन काफी हल्का है. नए Emonda ALR मॉडल्स की भारत में शुरुआती कीमत 1.06 लाख रुपये है. ALR मॉडल्स के फ्रेम का वजन 1.12 किलोग्राम है. इसमें Trek पेटेंट 300 सीरीज अल्फा एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है. Trek Emonda बाइक्स H2’ फिट के साथ आती हैं. इससे राइडर्स को सही पोजिशन मिलती है, जिससे ज्यादा पॉवर और परफॉर्मेंस हासिल की जा सकती है.

जियोफोन 3 में मिलेगा 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, जुलाई में होगा लॉन्च

jiophoneजियोफोन और जियोफोन 2 की सफलता के बाद मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो, जियोफोन 3 पर काम कर रही है. जियोफोन और जियोफोन 2 से हटकर जियोफोन 3 पूरी तरह से एक स्मार्टफोन होगा, जिसमें 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा. इस बात का दावा एक टेक वेबसाइट बीटलबाइट ने अपनी रिपोर्ट में किया है. बीटलबाइट ने रिलायंस जियो के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि जियोफोन 3 में 2 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकेगा. इसकी कीमत 4,500 रुपये हो सकती है. बीटलबाइट के मुताबिक, जियोफोन 3 को कंपनी जुलाई में लॉन्च कर सकती है. इससे पहले भी जियोफोन और जियोफोन २ को कंपनी ने जुलाई में होने वाली अपनी सालाना जनरल मीटिंग में ही लॉन्च किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई से ही जियोफोन 3 की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी, जबकि अगस्त से इसे जियो स्टोर, रिलायंस डिजिटल स्टोर और जियो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.