सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या में मामले की सुनवाई जनवरी 2019 तक के लिए टाल दी गई है। ये फैसला सीजेआई रंजन गोगोई की अगुवाई वाली नई पीठ ने लिया है, जिसमें सीजेआई के अलावा जस्टिस संजय किशन कौल और केएम जोसेफ भी शामिल हैं।
इससे पहले पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ मामले की सुनवाई कर रही थी। बता दें, ये मामला 2010 से सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, लेकिन इस मसले पर अब तक सुनवाई शुरू नहीं हो सकी है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!