सर्च इंजन गूगल ‘न्यूज फीड’ फीचर लॉन्च करने के बाद अब भारत में अपनी पर्सनलाइज्ड कंटेंट सर्विस ‘गूगल फीड’ लॉन्च करने की तैयारी में है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक गूगल के एक एक्जीक्यूटिव ने बताया कि कंपनी बहुत जल्द भारत में अपनी गूगल फीड सेवा लाने वाली है। वहीं स्मार्ट स्पीकर अगले साल तक लॉन्च होगा।
इसी साल जुलाई में गूगल ने मोबाइल फोन के लिए पर्सनलाइज्ड न्यूज फीड लॉन्च किया था, जो यूजर्स की लोकेशन, सर्च हिस्ट्री और टॉपिक्स की सर्च के आधार पर उन्हें उनकी पसंदीदा कॉन्टेंट दिखाती है। यूजर जिस टॉपिक को ज्यादा सर्च करता है, उससे रिलेटेड कंटेंट उसके न्यूज फीड में दिखने लगता है।
साथ ही कंपनी इस साल फीड में एक ‘न्यू टू यू’ फीचर पेश करने का भी प्लान बना रही है। जो किसी यूजर के पसंदीदा टॉपिक्स के आधार पर कुछ लिंक्स की लिस्ट तैयार कर देगी। जिससे यूजर्स को किसी खास टॉपिक पर ज्यादा जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी।
भारत में अलग-अलग बोली और भाषा की जरूरतों को देखते हुए गूगल अपने सर्च के लैंग्वेज डायवर्सिटी पर काम कर रही है। फिलहाल गूगल का भारत की करीब 20 भाषाओं पर फोकस है।