‘अच्‍छे दिन’ का बुरा इंपैक्‍ट

मुंबई। नारों में एक चुंबकीय शक्ति होती है। इसी शक्ति का प्रयोग चुनावों के दौरान किया जाता है और चुनाव जीते भी जाते हैं, लेकिन यही नारे कब गले की हड्डी बन जाते हैं, कुछ कहा नहीं जा सकता। 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का नारा था-अच्छे दिन। सरकार बने साल भर ही हुआ था कि भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने इसे जुमला बता दिया था। अब मोदी सरकार के सड़क परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी ने ‘अच्छे दिन’ के नारे को सरकार के गले में फंसी हड्डी बता दिया। बोले-भारत असंतुष्ट आत्माओं का महासागर है। दरसल, यहां इंडस्ट्रीज से जुड़े एक कार्यक्रम में गडकरी से पूछा गया था कि अच्छे दिन कब आएंगे? जवाब में गडकरी बोले, “अच्छे दिन कभी नहीं आते। भारत असंतुष्ट आत्माओं का महासागर है। इसकी वजह से कभी भी किसी को किसी चीज में समाधान नहीं मिलता। जिसके पास साइकिल है, उसे गाड़ी चाहिए। जिसके पास गाड़ी है, उसे कुछ और चाहिए। वही पूछता है कि अच्छे दिन कब आएंगे?”

उन्होंने कहा कि ‘अच्छे दिन’ का शाब्दिक अर्थ न लेते हुए इसे ‘विकास के मार्ग पर’ या फिर ‘प्रगतिशील’ समझना चाहिए। गडकरी ने खुलासा किया कि ‘अच्छे दिन’ का राग असल में उस वक्त के पीएम मनमोहन सिंह ने छेड़ा था। ”प्रवासी भारतीयों के प्रोग्राम में मनमोहन ने कहा था कि अच्छे दिनों के लिए इंतजार करना होगा। उसी के जवाब में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार आएगी,  तो अच्छे दिन आएंगे। उस वक्त ‘अच्छे दिन’ की कल्पना रूढ़ हो चुकी थी। यह बात मुझे पीएम मोदी ने ही बताई थी।”

गडकरी ने मीडिया को आगाह किया कि उनका बयान गलत अंदाज में पेश न किया जाए। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रचार का पूरा जोर ‘अच्छे दिन’ के नारे पर ही था। तब पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी हर रैली में ‘अच्छे दिन’ लाने का वादा करते थे। मोदी की अगुआई में सरकार बनने के बाद से ही पार्टी नेताओं से लगातार पूछा जाने लगा कि अच्छे दिन कब आएंगे? 24 अगस्त, 2015 को नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था-”बीजेपी ने 2014 के चुनाव प्रचार में कभी भी नहीं कहा कि अच्छे दिन आएंगे। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हराकर जनता अच्छे दिन ले आई।” अमित शाह ने 5 फरवरी, 2015 को कहा-”हर परिवार के खाते में 15-15 लाख जमा करने की बात जुमला है। भाषण में वजन डालने के लिए यह बात बोली।” 13 जुलाई 2015 को अमित शाह ने कहा-”नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिनों का जो वादा किया है,  उसे पूरा करने में 25 साल लग जाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *