जिन्हें अंग्रेजी फिल्में समझ में आती हैं, उन्होंने एक्ट्रेस स्कारलेट जॉनसन को ‘लॉस्ट इन ट्रांसलेसन’, ‘लूसी’ या फिर ‘मैच पॉइंट’ और ‘हर’ में देखा होगा. बाकी अंतरग सीन के शौकीन भी उनकी फिल्में इस चक्कर में झेल जाते हैं. बहरहाल, स्कारलेट जॉनसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो 16 जनवरी 2006 का है. अब वर्चुअल दुनिया में वायरल की-वर्ड आए, तो कुछ सनसनी खेज होने का रिवाज भी पूरा होना चाहिए. सो, इस वीडियो में गोल्डन ग्लोबस की नाइट के दौरान श्व! शठ्ठ का एक जर्नलिस्ट ईसाक मिजराही स्कारलेट के ब्रेस्ट दबोचता दिख रहा है. लाइव टीवी पर हुआ यह सालों पुराना कांड आज ट्रेंड में है. हालांकि, इस मामले में स्कारलेट उदार दिख रही हैं और तबकी बदतमीजी को आज की चुहलबाजी करार दे रही हैं. लेकिन, वीमंस राइट एक्टिविस्ट टाइप लोग इस घटना को एंटी फेमिनिस्ट एक्ट बताकर कुछ दिन और हल्ला मचाने के मूड में हैं.
