नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षित चाणक्य पूरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मालचा मार्ग स्थित एक मकान में बुधवार सुबह तकरीबन आठ बजे सुभाष नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और बेटा-बेटी को चाकू मारने के बाद खुद को भी चाकू मार लिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची चाणक्य पूरी थाने की पुलिस ने सभी घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दाखिल कराया। जहां डॉक्टर ने उसकी एक बेटी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, सुभाष पेशे से ड्राइवर है। रेनू उसकी दूसरी पत्नी और बच्चे रेनू के पहले पति से हैं। रेनू जापान की रहने वाले फैमिली के यहां काम करती है।
पुलिस का कहना है कि सुभाष व रेनू के होश में आने के बाद ही घटना की वजह का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल जांच की जा रही है।