भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने ने अपने बेटे का नाम इजान रखा है। जिसके बाद बॉलीवुड से कई हस्तियों ने उन्हे बधाई संदेश दिये। हालांकि बॉलीवुड निर्देशक फराह खान सानिया से मिलने उनके घर पहुंची। फराह ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हम हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे, लव यू सानिया। बेबी बहुत प्यारा है, ये विजिट बहुत छोटी रही, अगली बार इसे फिर प्लान करेंगे।’
https://www.instagram.com/p/Bp_5ONPgNri/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें की अभी कुछ दिनों पहले ही सानिया ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि आपको इस दुनिया में आए हुए 5 दिन हो गए हैं। मैं एक मां के तौर पर और बेटा इजान। मैं और मेरा बेटा इजान उसके पापा (बाबा) को खेलते हुए देख रहे हैं। ये सच में बड़ा मैच है, इससे अच्छी और बेहतर फीलिंग्स और कहीं नहीं मिल सकती। इस बड़ी खुशी के बीच मुझे आखिरकार ऑनलाइन होकर मैसेज और बधाइयां चेक करने का समय भी मिल गया। शोएब और मैं आपकी बधाइयों से बहुत खुश हैं। आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.