मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकी, मसूद अजहर का भतीजा भी ढेर

श्रीनगर।

कश्मीर मसले पर शुरू हुई वार्ता के बीच सोमवार शाम दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ हो गई। तीन आतंकी मारे गए, जिनमें  आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का भतीजा रशीद तल्हा भी ढेर हो गया। मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी शहीद हो गया और दो अन्य जवान घायल हो गए। अन्‍य दो आतंकियों में एक पाकिस्तानी और एक स्थानीय था।

मुठभेड़ में आतंकियों के मारे जाने के बाद आतंकी संगठनों की ओर से धमकी दी जा रही है तो आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह (मारा गया आतंकी) मसूद अजहर का भांजा था या कोई और,  हम हर तरह के आतंकियों को खत्म कर रहे हैं। इससे यह साफ हो रहा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को सीमा पार से मदद मिल रही है।

भतीजे की मौत से बौफलाए जैश-ए-मोहम्‍मद के मुखिया मसूद अजहर ने कहा कि एक दिन आएगा जब भारतीय सेना को घाटी से जाना होगा। सोमवार को हुए एनकाउंटर में जो तीन लोग मारे गए थे,  उनमें से एक उनका भांजा तल्हा रशीद था जो आउटफिट डिविजनल कमांडर था।

इस बीच घेराबंदी में फंसे आतंकियों को सुरक्षित निकालने के लिए सुरक्षाबलों पर पथराव कर रही भीड़ और पुलिसकर्मियों के बीच हिसक झड़पों में पांच युवक जख्मी हो गए। पुलवामा जिले व उसके साथ सटे इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।

पुलवामा के एसएसपी असलम चौधरी ने बताया कि शाम को हमें अपने तंत्र से पता चला कि अगलरकंडी गांव में तीन से चार आतंकी अपने एक संपर्क सूत्र से मिलने आए हैं। उसी समय हमारे विशेष अभियान दल (एसओजी) के जवानों ने सेना की 44 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ के जवानों के साथ अभियान चलाया।

जवान जैसे ही आतंकी ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकियों ने वहां से भागने का प्रयास करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया। इसी दौरान वहां शरारती तत्वों ने भी जमा होकर सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया, लेकिन जवानों ने घेराबंदी जारी रखते हुए आतंकियों की गोलियों का जवाब दिया। इस दौरान तीन आतंकी मारे गए और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इनमें से सेना की 44 आरआर से संबंधित जवान शाम सुंदर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि यह एनकाउंटर खुफिया सूचना के आधार पर किया गया। इसमें आर्मी, सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप शामिल थे। फोर्स ने जिले के कांडी अगलार में ज्वाइंट सर्चिंग शुरू की। सिक्युरिटी फोर्स के जवान इलाके की ओर बढ़ रहे थे,  तभी वहां छुपे आतंकियों ने ऑटोमैटिक हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी ढेर कर दिए गए।

उन्होंने बताया कि एनकाउंटर में सेना का एक जवान शहीद हो गया। मौके से 2 एके 47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई है। राज्य के डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया कि इलाके के लोगों ने सिक्युरिटी फोर्स की कार्रवाई का विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़प भी हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *