वित्त मंत्रालय ने पुराने नोटों को बदलने के लिए उंगली पर स्याही का निशान लगाने की व्यवस्था शुरू की है थी लेकिन, चुनाव आयोग ने इसपर आपत्ति जताई है। चुनाव आयोग ने इस बारे में वित्त मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी है। चुनाव आयोग का कहना है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में चुनाव होने हैं। ऐसे में अगर लोगों की उंगली पर अभी स्याही लगेगी, तो चुनाव के दौरान समस्या पैदा होगी।
नोटबंदी को लेकर आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार को कहा था कि अब बैंक में पैसे जमा करने और निकालने जाने वालों की उंगली पर स्याही लगाई जाएगी, ताकि नोट बदलने के लिए लगातार बैंक आ रहे लोगों की पहचान हो सके। ये स्याही ठीक वैसी ही होगी, जैसी चुनाव के समय लोगों की उंगली में लगाई जाती है।
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास का कहना था कि कालेधन को सफेद करने का रैकेट चलाने वाले कुछ लोग नोटबंदी के बाद तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वे लोगों को बैंकों में पैसा डालने के लिए भेज रहे हैं। ऐसे में एक ही व्यक्ति कई बार बैंक पहुंच रहा है, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है।