फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत में दिन ब दिन सुधार देखने को मिल रहा है । ऐसा कहना है फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री सायरा बानो और दिलीप कुमार की पत्नी का। सायरा के मुताबिक दिलीप साहब की रिपोर्ट्स सामान्य हैं। हालांकि उन्हे कुछ दिन अस्पताल में रहना पडे़गा।
दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट पर सायरा बानो के हवाले ले एक रिपोर्ट शेयर की गई है जिसमें लिखा गया है कि दिलीप साहब को तेज बुखार और सीने में संक्रमण की वजह से 15 अप्रैल की सुबह लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।भगवान की कृपा, डाॅक्टरों का इलाज और दवाएं असर कर रही हैं और दिलीप साहब की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है । बानो ने उन खबरों का भी खंडन किया है जिसमे कहा जा रहा था कि दिलीप कुमार को आईसीओ में रखा गया है। दिलीप कुमार की पत्नी के मुताबिक दिलीप साहब को अस्पताल के कमरे में शिफ्ट किया गया है।
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/721255961428684800
पेशावर में जन्मे दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान है। ब्लेक एंड व्हाइट दौर में उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग में कदम रखा था और 1950 और 1960 के दशक में वह अपने उत्कृष्ट अभिनय के बलबूते एक जाना-माना नाम बन गए थे। कई शानदार फिल्मों का नाम उनसे जुड़ा है। करीब छह दशकों के अपने करियर में उन्होंने ‘आन’, ‘दाग’, ‘मधुमति’, ‘ राम और श्याम’, ‘देवदास और ‘मुगले आजम’ जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी। उनकी अंतिम फिल्म ‘किला’ थी। उन्हें 2015 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
ऋषि कपूर ने ट्वीटर पर सायरा बानो और दिलीप कुमार की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यूसूफ अंकल ठीक हैं।
Yusuf uncle is well as we can see at the Leelavati Hospital with Sairaji. Happy Home Tidings! pic.twitter.com/eg62PFhxUW
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 16, 2016
अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को बताया कि दिलीप कुमार अब पहले से बेहतर हैं। बच्चन ने बताया कि उन्होंने सायरा बानो से उनके पति की सेहत के बारे में बातचीत की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सायराजी ने मुझे बताया कि वह अच्छे हैं। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’