तमिलनाडु में एक के बाद एक नया राजनीतिक दल बन रहा है, रजनीकांत, कमल हासन के बाद अब इसी कड़ी में टीटीवी दिनाकरण ने गुरुवार को अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम (एएमएमके) नाम से नई पार्टी का एलान किया।
राज्य के मेलुर जिले में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए दिनाकरन ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया दिनाकरन की पार्टी के झंडे में जयललिता की तस्वीर बनी है।
हालांकि, दिनाकरण ने मीडिया में कहा है कि वे एआईएडीएमके चुनाव चिह्न दो पत्ती को हासिल करने की कोशिश करेंगे। तब तक कुकर उनका चुनाव चिह्न होगा।
बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के दिसंबर 2016 में निधन के बाद एआईएडीएमके दो फाड़ हो गई। फिलहाल मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी (ईपीएस) और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) के हाथों पार्टी की बागडोर है। ओपीएस पार्टी के संयोजक और ईपीएस पार्टी के सहसंयोजक हैं।
दिनाकरण ने हाल ही में आरके नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी। इससे उनकी राजनीतिक जमीन मजबूत हुई। जयललिता के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। दिनाकरण आय से अधिक संपत्ति के मामले में बेंगलुरु की परप्पना जेल में बंद शशिकला के भतीजे हैं।