क्या वानखेड़े स्टेडियम भारत के लिए फिर बनेगा लकी, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक फैसला कल

नई दिल्ली- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में रविवार को निर्णायक फैसला होगा। दोनों टीमें अभी दो-दो की बराबरी हैं और जो मैच जीतेगा सीरिज उसके कब्जे में होगी। चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 35 रन की आसान जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में बराबरी हासिल की थी। हालांकि अभी तक वानखेड़े स्टेडियम का रिकार्ड अभी तक भारत के पक्ष में ही रहा है।

रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले सीरीज के आखिरी मुकाबले में लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। वैसे वानखेड़े के आंकड़े भारत के पक्ष में हैं। इस मैदान पर दोनों के बीच हुए तीनों मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के मुख्य खिलाड़ी चोटों की समस्या से जूझ रहे हैं। भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कानपुर में पहले वनडे के बाद चोटिल हो गए थे, हालांकि अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने काफी हद तक उनकी कमी की भरपाई की है। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर डुमिनी को 18 अक्टूबर को राजकोट में तीसरे वनडे के दौरान हाथ में चोट लगी थी, जिसके कारण वह पिछला मैच नहीं खेल पाए।

भारत ने विराट कोहली के फॉर्म में लौटने से राहत की सांस ली है। राजकोट में तीसरे वनडे में 77 रन की पारी खेलने के बाद कोहली ने चेन्नई में 140 गेंद में 138 रन बनाए थे। जो टीम को जिताने के लिए अहम थी। कोहली और शानदार फार्म में चल रहे रोहित शर्मा के अलावा भारत की बल्लेबाजी क्रम में अजिंक्य रहाणे की भूमिका भी अहम रहेगी। रोहित ने श्रृंखला में अब तक 239 जबकि कोहली ने 238 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *