सुनील ग्रोवर की कॉमेडी फिल्म ‘कॉफी विद डी’ की रिलीज अब कल नहीं होगी। खबर है कि है। इस फिल्म को लेकर सुनील ग्रोवर और फिल्म निर्माताओं को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रही है। इस वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। इसका फैसला गुरुवार को होगा कि ये फिल्म कब रिलीज होगी।
खबरों की मानें तो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खास छोटा शकील प्रोमो को देखकर गुस्से में है। इसी वजह से छोटा शकील ने फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद रमानी को प्रोमो और फिल्म से दाऊद पर फिल्माए गए मजाक के सीन्स को काटने की धमकी दी है।
फिल्म के राइटर और डायरेक्टर विशाल ने मीडिया को बताया कि हमें छोटा शकील की टीम के लोगों से लगातार धमकी मिल रही है। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और कॉल की रिकॉर्डिंग्स भी दी हैं। विशाल के मुताबिक, ये कॉल्स उनको दुबई के नंबरों से आ रही हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे है, जो दाउद का इंटरव्यू लेना चाहता है, जिसमें वो कामयाब भी हो जाता है। फिल्म में जाकिर हुसैन दाउद का किरदार निभा रहे हैं।
I have been exploring for a little for any high quality articles or weblog posts in this kind of space . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this site. Reading this information So i am happy to exhibit that I’ve a very excellent uncanny feeling I discovered exactly what I needed. I most indisputably will make sure to don?¦t fail to remember this site and give it a glance on a constant basis.
Very interesting information!Perfect just what I was looking for!