नई दिल्ली-केंद्र सरकार जल्द ही 8 या 10 कोल ब्लॉक की नीलामी करेगी और इसका चौथा चरण इसी महीने शुरू होने की संभावना है। नीलामी की प्रक्रिया एवं औपचारिकताएं अंतिम चरण में हैं।
जानकारी के मुताबिक कोयला खानों की नीलामी का चौथा दौर बहुत जल्द शुरू होगा। यह इसी महीने होने की संभावना है।’’ चौथे चरण में सरकार सीमेंट, इस्पात और एल्युमीनियम सहित गैर बिजली क्षेत्रों के लिए 8 से 10 ब्लॉकों की नीलामी करने की योजना बना रही है। प्रथम तीन चरणों की नीलामी और खानों के आबंटन से राज्यों को 3 लाख करोड़ रपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।
अगस्त में हुई नीलामी के तीसरे दौर में सरकार को महज 4,364 करोड़ रपये की राजस्व प्राप्ति से संतोष करना पड़ा था क्योंकि कानूनी एवं अन्य मुद्दों के चलते वह प्रस्तावित 10 खानों में से केवल तीन की नीलामी कर सकी थी।