जम्मू।

देश भर में बारिश से गर्मी से निजात मिली है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में तो यही बारिश तबाही बनकर आई है। जम्मू-कश्मीर की बात करें तो वहां बादल फटने की दो अलग-अलग घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। डोडा जिले में बृहस्‍पतिवार तड़के बादल फटने से आठ लोगों की मौत हो गई और 11 जख्मी हो गए। मृतकों में 4 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। कई लोगों के लापता होने की भी खबर है।

किश्तवाड़ के दूल एरिया में दो की मौत

किश्तवाड़ जिले के दूल एरिया में भी बादल फटा है। एसएसपी संदीप वजीर ने कहा, “दूल के छिछवाड़ा छेरजी गांव में आई बाढ़ में एक महिला,  उसका पोता और 11 मवेशी बह गए। एक घर और वाटरमिल को नुकसान हुआ है। महिला और उसके पोते का शव बरामद कर लिया गया है।”

हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल में आने वाले 72 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के डायरेक्टर मनमोहन सिंह के मुताबिक, हिमाचल में हर साल औसतन करीब 875 मिलीमीटर बारिश होती है। हालांकि, इस बार 1 जुलाई से अभी तक पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। आने वाले दिनों में राज्य के मैदानी इलाकों में सामान्य बारिश और ऊपरी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

कई क्षेत्रों में कम बारिश

चंडीगढ़ में 1 जून से 19 जुलाई तक औसत से 42% कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पाल के मुताबिक, जून के आखिरी हफ्ते में मानसून जल्द एक्टिव होने के हालात बने थे, लेकिन हवाओं की दिशा बदल गई। इसकी वजह से शहर में अभी तक मानसून की एक भी झड़ी नहीं लगी है।

मध्य प्रदेश के इंदौर,  होशंगाबाद,  जबलपुर और भोपाल संभाग के कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। ग्वालियर में 19 जुलाई तक सिर्फ 230 मिलीमीटर बारिश हुई है। शहर को तिघरा बांध से पानी सप्लाई किया जाता है, जो अभी 18 फीट खाली है। ऐसे में नगर निगम अभी से शहर में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई करने पर विचार कर रहा है। इंदौर में सावन की शुरुआत में लगी एक दिन की झड़ी के बाद अब इंदौर को बादलों के बरसने का इंतजार है।

 झारखंड राज्य में करीब 250 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। गुरुवार सुबह रांची समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई। लंबे इंतजार के बाद हो रही अच्छी बारिश के बाद किसानों ने धान की बुवाई शुरू कर दी है।

राजस्थान के जयपुर में गुरुवार सुबह से अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। झालावाड़ जिले के डग में बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। झालावाड़, झालरापाटन, डग, रटलाई, भिलवाड़ी, पचपहाड़, पनवाड़, खानपुर, बकानी में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। झालावाड़ जिले में सबसे ज्यादा बारिश पचपहाड़ में 40 मिलीमीटर दर्ज की गई।