चरखा चर्चा में, साइकिल परिचर्चा में

श्रीकांत सिंह

भारतीय राजनीति में आज उस चरखे पर चर्चा और साइकिल पर परिचर्चा हो रही है जिसे हम तकनीकी विकास के दौर में बहुत पीछे छोड़ आए थे। चरखा सौ साल पहले अस्तित्‍व में आया था तो साइकिल का आविष्‍कार लगभग पौने दो सौ साल पहले हुआ था। वैसे, इन्‍हें नोटबंदी के दौर में याद किया जाना चाहिए था, क्‍योंकि चरखा आर्थिक उत्‍पाद का साधन है तो साइकिल आर्थिक बचत का। चरखा एक कैशलेस व्‍यवस्‍था भी है। चरखे से सूत कात कर गांधी आश्रम में जमा किया जाता है तो वहां से बिना नकदी के कपड़ा मिल जाता है। कपड़े के अलावा दूसरे सामान भी सूत के बदले मिलते हैं।

लेकिन आज जिस संदर्भ में चरखा और साइकिल की चर्चा हो रही है, वह शुद्ध रूप से राजनीतिक है। चरखा इसलिए चर्चा में है कि जो महाशय चरखा नहीं चलाते उनकी फोटो कैलेंडर और डायरी में छप गई और जिन्‍होंने साइकिल चलाकर लोगों का दिल जीता, उन्‍हीं को साइकिल चुनाव निशान के लिए चुनाव आयोग में भटकना पड़ा।

खैर, फोटो छपने की फजीहत होने पर पीएमओ नाराज है तो साइकिल चुनाव निशान मिल जाने पर उत्‍तर प्रदेश के सीएम खुश। उत्‍तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड चुनावी माहौल की गर्मी के सामने बौनी नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी में अखिलेश गुट के समर्थकों की मनोदशा एक प्रसिद्ध विज्ञापन की लाइन ‘चले हवा की चाल हीरो साइकिल’ जैसी हो गई है।

A02दरअसल, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के 2017 के कैलेंडर में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने कई लोगों को चौंका दिया है। केवीआईसी डायरी के नए साल के कैलेंडर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है। जहां इस कैलेंडर पर आपत्ति जताई जा रही है, वहीं सरकारी सूत्रों का कहना है कि पहले भी कई बार केवीआईसी के किसी सामान पर महात्मा गाँधी की तस्वीर नहीं छपी है। 1996, 2002, 2005, 2011, 2012, 2013 और 2016 के कैलेंडर डायरी पर गांधी जी की तस्वीर नहीं थी।

प्रतिक्रिया में महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने कहा कि बापू की तस्वीर हटाने के पीछे केंद्र सरकार की सोची समझी रणनीति है, ताकि वह अपनी साख बढ़ा सकें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वह केवीआईसी को भंग करें क्योंकि यह एक अयोग्य और अक्षम संस्था है। वहीं भाजपा ने सफाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह कोई नहीं ले सकता। तुषार गाँधी ने कहा-हाथ में चरखा, दिल में नाथूराम। ऐसा कैसे कर सकते हो, कुछ तो शर्म किया करो।

तुषार गांधी
तुषार गांधी

बवाल तब मचा जब हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिस दिन से नोटों पर गांधी की तस्‍वीर लगी है तब से रुपये की कीमत गिरने लगी है। हालांकि विवाद होने के बाद उन्‍होंने बयान वापस ले लिया। वहीं भाजपा ने भी अपने आप को इस बयान से किनारे कर लिया है। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह उनका निजी बयान है। पार्टी का इससे लेना-देना नहीं है। अपने बयानों को लेकर अक्‍सर विवादों में रहने वाले हरियाणा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा, गांधी जी के नाम से खादी पेटेंट थोड़े ही हो गया। जब से खादी के साथ गांधी का नाम जुड़ गया खादी डूब गई।

अनिल विज
अनिल विज

चर्चित साहित्‍यकार उदय प्रकाश के शब्‍दों में, चरखे से सूत कातना पूँजी और मशीनी टेक्नोलॉजी की तानाशाही का अहिंसावादी, विनम्र, एकाग्र और मानवीय प्रतिरोध था। वहीं चर्चा में रहने वाले टीवी पत्रकार रवीश कुमार कहते हैं- खादी ग्रामोद्योग के किसी कैलेंडर में गांधी की मुद्रा में प्रधानमंत्री की यह तस्वीर बहुत कुछ कह रही है। कोई उन तस्वीरों में प्रायश्चित भी देख सकता था। कोई उस राजनीति की हार देख सकता था जो गांधी को खलनायक मानती है। मोदी निःसंदेह भारत की राजनीति के सबसे बड़े नायक हैं, फिर भी कई साल पहले जनवरी के महीने में मार दिए गए और खलनायक की तरह दिखाए जाने वाले गांधी की तरह दिखना चाहते हैं। इसका स्वागत होना ही चाहिए।

शंभूनाथ शुक्‍ल की फेसबुक वाल कहती है-न वो चरखा समझे न ये समझे। चरखा तो बापू ही समझते थे और चरखे का मतलब कोई सूत कातना भर नहीं था। चरखा एक विचार था और खादी उसका प्रतिफलन। बापू ने न सिर्फ चरखा कातना सिखाया बल्कि नमक बनाना और साबुन बनाना भी। जरा थोड़ा पीछे जाएं तो आप पाएंगे कि पचास साल पहले हर गांव में जो ऊसर होता था उसकी मिट्टी से कपड़े धोए जाते थे और महुआ से साबुन तथा तेल व घी।

मगर उस विचार को समझने के लिए थोड़ा और पीछे जाना पड़ेगा जब गांधी जी जिंदा थे और उन्होंने चरखे से स्वावलंबन सिखाया। मेरी चाची, जो अब लगभग 90 साल की हैं आज भी जब समय मिलता है तब चरखा कातती हैं और अपने ही एकमात्र पेड़ महुआ के फूल चैत में लगन से बिनती हैं और उससे बनता है साबुन तथा घी। आज भी वे तालाब में अपने कपड़े ऊसर की मिट्टी से ही धोती हैं। उन्होंने न कभी सनलाइट खरीदा न लाइफबॉय और न ही आज का घड़ी।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को विरासत में साइकिल चुनाव निशान समेत समूची विरासत मिलने पर तमाम लोग फूले नहीं समा रहे हैं। संत राम यादव के मुताबिक चुनाव आयोग ने सोमवार को सपा में पार्टी और चुनाव चिन्ह को लेकर चल रही खींचतान पर विराम लगाते हुए इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंप दिया है। इसका अर्थ यह हुआ कि अखिलेश अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनके नेतृत्व और साइकिल चुनाव चिन्ह के साथ पार्टी उत्तर प्रदेश के चुनावों में उतरेगी।

जितेंद्र भारद्वाज के शब्‍दों में-पिता की विरासत को कौन संभालता है…पुत्र। वही अखिलेश ने किया है। फर्क इतना सा है कि विरासत सौंपने की रस्म अपनों के बीच न होकर चुनाव आयोग में पूरी हुई।

शंभूनाथ शुक्‍ल कहते हैं-सबसे ज्यादा संतुष्ट मेरा नाती है। टीवी पर जैसे ही सुना कि अखिलेश को मिली साइकिल तो वह उछलने लगा। बोला इसका मतलब अखिलेश भैया सरकार बनते ही मुझे फ्री में साइकिल देंगे। अब उसका तो वोट नहीं है पर वह अपने उछाह में जीत लायक वोट तो दिला ही देगा। एसके यादव की प्रतिक्रिया भी एक संकेत दे रही है। इधर अखिलेश को साइकिल मिली, उधर एटीएम से निकासी सीमा बढ़ा कर 10 हज़ार रुपये कर दी गई।

अब उत्‍तर प्रदेश के चुनावी दंगल में दो दो हाथ करने के लिए राजनीतिक दलों की सेनाएं तैयार हैं। एक पार्टी कलह पर कमल खिलाने को उत्‍सुक है तो दूसरी पार्टी के लिए चलती का नाम साइकिल है। तीसरी का दावा है-दलित और मुस्लिम हाथी के साथी। मतदाता तो अभी मजे ले रहे हैं, क्‍योंकि अब रिमोट उनके हाथ में है। चुनाव का हर स्‍टेज गेम का स्‍टेज बन गया है। हर स्‍टेज उन्‍हीं को पार करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *