कानपुर।

भवन निर्माण में एक नेता की लापरवाही से कई लोग काल के गाल में समा गए। सरकारी तंत्र की नाकामी भी सामने आई है। शहर के जाजमऊ एरिया में बुधवार को दोपहर 6 मंजिले निर्माणाधीन भवन के अचानक जमींदोज हो जाने से मलबे में दबकर 9 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मलबे में करीब 50 लोगों के दबे होने की आशंका है।

बृहस्‍पतिवार को सुबह 5 बजे तीन साल की बच्ची मलबे से सकुशल निकाल ली गई। भवन निर्माण में लापरवाही बरते जाने के आरोप में सपा नेता महताब आलम के अलावा ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कई फुट ऊंचा मलबा, अंदर दबे लोगों और सरकारी तंत्र की नाकामी के बाद दोपहर 3 बजे बचाव कार्य के लिए सेना को बुला लिया गया।

सेना की कई यूनिटें शाम तक मलबा हटाने में लगी थीं। सैनिक अफसरों के अनुसार, मलबे से लोगों की आवाजें आ रही थीं। मलबे में कई लोगों का शरीर आधा बाहर दिख रहा था, लेकिन आर्मी और एनडीआरएफ की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्‍हें मलबे से नहीं निकाला जा सका। कुछ बच्चे मलबे में दम घुटने की बात कह रहे थे, लेकिन वे भी नहीं निकाले जा सके थे। एसएसपी आकाश कुलहरि के अनुसार, बिल्डिंग समाजवादी पार्टी के नेता महताब आलम की है।

जाजमऊ के गज्जूपुरवा इलाके में अल्लाह हु अकबर मस्जिद के पीछे करीब 500 गज के प्लॉट पर बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा था। करीब 20 फुट की गली में प्लॉट के निचले फ्लोर पर दुकानें और ऊपर फ्लैट बनाए जा रहे थे। बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे जब 50-60 मजदूर छठे फ्लोर की स्लैब डालने का काम रहे थे, तभी अचानक पूरी बिल्डिंग कुछ ही पलों में जमींदोज हो गई। यहां काम कर रहे सभी मजदूर मलबे में दब गए। धूल के गुबार में पहले तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन बिल्डिंग गिरने की बात का पता चलते ही आसपास के लोग मदद के लिए भागे।

करीब 25 फुट ऊंचा मलबा और उसमें फंसे लोगों को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचीं फायरब्रिगेड टीमें कोई बचाव कार्य नहीं कर सकीं। इसके बाद कानपुर कैंट से आर्मी से मदद मांगी गई। इस दौरान जिले और मंडल के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए थे।

करीब 3:15 बजे आर्मी के जवानों ने रेस्क्यू शुरू कर कुछ लोगों को मलबे से निकाला। संकरी गली होने के कारण मलबा हटाने और गाड़ियों को अंदर जाने में दिक्कतें पेश आईं। दोपहर 4 बजे लखनऊ से एनडीआरएफ की बटालियन ने आकर राहत का काम तेज कराया। तीन मृतकों के नाम हमीदा खान (55), सर्वेश कुशवाहा (42) और सुशीला (3) हैं।