कई साल हो गए. अब्बास मस्तान की फिल्म ‘अजनबी’ की शूटिंग चल रही थी. फिल्म में करीना कपूर थीं और बिपाशा बसु का डेब्यू हो रहा था, तभी कुछ कैट फाइट टाइप हुआ और करीना ने बिपाशा को ‘काली बिल्ली’ कह दिया. सब जानते हैं कि बिपाशा काली हैं, लेकिन यही बात अगर हॉलीवुड में कही गई होती, तो शायद करीना पर केस हो जाता. बहरहाल, हम खुद ‘कालों के देश’ का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन आज भी गोरा बनाने वाली क्रीम के फेर में पड़े हैं और काले रंग को कमतर मानते हैं. सालों गुजर गए, लेकिन मानसिकता नहीं बदली. जब बीते दिनों मेट गाला इवेंट में प्रियंका पहुंची, तो फिर से उन्हें ‘काली बिल्ली’ और ‘चुड़ैल’ कहकर ट्रोल किया गया. आप सामने वाले की कामयाबी नहीं, बल्कि उसका रंग देखकर न जाने कब तक ‘जज’ करते रहेंगे!